Mahabharat Krishna seekh in Hindi images

महाभारत एक ऐसी कथा है जिसको देखने के बाद आपकी सारी समस्याओं का हल मिल जाता है , जहाँ एक तरफ भयानक युद्ध के बारे दिखाया गया है वही दूसरी तरफ दूसरी तरफ रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटनाएं भी हुई हैं। तो आइये हम जानते है महाभारत कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण द्वारा दी गई कुछ सीख के बारे में जानते है।

Krishna seekh in Hindi images
1.संकट के समय, पति में सौर्य और पत्नी में धैर्य का होना जरुरी है

2.धर्म से सुख नहीं धर्म स्वयं सुख है।

3. जब करुणा नहीं होती समाज में तो लोग एक दूसरे से बंधते नहीं , सिर्फ अपने सुख के लिए जीते है।

4.चारों तरफ फैल रही हैं, इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही हैं, साँवरे-गोरी की यह जोड़ी
राधे-राधे जय श्रीकृष्णा
5.कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक
देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक
राधे-राधे जय श्रीकृष्णा




6. यदि प्रेम का मतलब सिर्फ एक-दुसरे को पाना होता
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता
राधे-राधे जय श्रीकृष्णा
7.फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला पुरुष ही अपने जीवन को सफल बनाता है
8.बुद्धिमान व्यक्ति को समाज कल्याण के लिए बिना आशक्ति के काम करना चाहिए
मनुष्य का जीवन केवल उसके कर्मो पर चलता है, जैसा कर्म होता है, वैसा उसका जीवन होता है
9.केवल मन ही किसी का मित्र या शत्रु होता है
10.दुनिया पर किया गया भरोसा तो टूट सकता है, लेकिन दुनिया के मालिक पर किया गया भरोसा कभी नहीं टूटता है
11.अच्छाई करते वक्त बदले में कोई उम्मीद मत रखो, क्योंकि अच्छाई का बदला इंसान नहीं ईश्वर देता है
12.खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेंगी, लेकिन खुश होकर काम करोगे तो खुशी जरूर मिलेंगी
13.अमीर बनने के लिए एक एक क्षण संग्रह करना पड़ता है, किन्तु अमर बनने के लिए एक एक कण बांटना पड़ता है